ChhattisgarhRegion

एसआईआर कार्य में लगे बीएलओ के साथ हुई दुर्व्यवहार पर सरपंच पति ने मांगी माफी

Share


एमसीबी। ग्राम पंचायत बिछियाटोला में 29 नवंबर 2025 को आयोजित ग्राम सभा के दौरान स्ढ्ढक्र कार्य में लगे बीएलओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुष्मिता तिवारी के साथ सरपंच पति दीप नारायण द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला अब प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता से लिया जा रहा है। ग्राम सभा में बाल विवाह मुक्त शपथ कार्यक्रम को लेकर सुष्मिता तिवारी सरपंच श्रीमती सोनकुंवर से औपचारिक चर्चा कर रही थीं, तभी सरपंच पति ने बीच में दखल देते हुए न सिर्फ सभा की प्रक्रिया में बाधा डाली, बल्कि दुर्व्यवहार कर सभा की गरिमा को ठेस पहुंचाई।
इससे पूर्व भी भारत निर्वाचन आयोग के तहत संचालित एसआईआर पंचनामा कार्य के दौरान सरपंच सोनकुंवर को हस्ताक्षर करने से रोकने का मामला सामने आ चुका है। शिकायत के बाद केल्हारी तहसीलदार सतरूपा साहू ने हस्तक्षेप करते हुए सरपंच पति को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया था कि स्ढ्ढक्र प्रक्रिया में सरपंच द्वारा हस्ताक्षर पंचनामा कराना पूरी तरह अनिवार्य है तथा कोई भी व्यक्ति शासकीय कार्य में अनधिकृत रूप से बाधा पैदा नहीं कर सकता।
स्ढ्ढक्र कार्य में लगे बीएलओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ अभद्रता किए जाने के बाद सरपंच पति दीप नारायण ने अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय केल्हारी में उपस्थित होकर एसडीएम श्रीमती इंदिरा मिश्रा के समक्ष अपने व्यवहार के लिए मौखिक और लिखीत रूप से माफी मांगी।
एसडीएम इंदिरा मिश्रा ने माफी स्वीकार करते हुए सख्त चेतावनी दी कि शासकीय कार्य में लगे किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार, अवरोध या दबाव डालने जैसी घटनाओं को प्रशासन गंभीर अपराध की श्रेणी में मानता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भविष्य में इस प्रकार की किसी भी घटना के दोहराव पर प्रशासन द्वारा कठोर और तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button