ChhattisgarhRegion

फरवरी में बंद होगा सरस्वती नगर रेलवे फाटक

Share


रायपुर। सरस्वती नगर फाटक से आमानाका अंडरब्रिज तक पहुंचने के लिए रेलवे द्वारा 6 मीटर चौड़ी और 600 मीटर लंबा और करीब पौने दो करोड़ रुपए की लागत से कांक्रीट रोड बनाया गया है। इस सड़क पर अभी विद्युत खंभों को शिफ्टिंग नहीं की गई है। रेलवे अधिकारी का कहना है कि पूरा कार्य होने के बाद फरवरी माह के अंत तक इस फाटक को बंद कर दिया जाएगा।
सरस्वती नगर रेलवे फाटक मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित है। यहां से प्रतिदिन 100 से अधिक ट्रेनों का आवागमन होता है। इसके चलते रेलवे फाटक बार-बार बंद होता है। ट्रेनों के आवागमन के समय रेलवे क्रॉसिंग पर बार-बार जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। यहां से प्रतिदिन कोटा क्षेत्र में रहने वाली बड़ी आबादी के साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में पढऩे वाले स्टूडेंट्स को भी आमानाका अंडरब्रिज तक पहुंचने के लिए चक्कर लगाना होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button