साहू समाज ने दूसरी बार जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर हरि साहू को दी बधाई

जगदलपुर। क्षेत्रीय साहू समाज तेतरकुटी ने बस्तर जिला साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरि साहू से आज सोमवार को सौजन्य भेंट कर बधाई दी। साथ ही सामाजिक उत्थान के विषय पर लम्बी चर्चा की। विगत दिनों बस्तर जिला साहू समाज के पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ, जिसमे हरि साहू ने अपने पेनल के साथ लगातार दूसरी बार जिलाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
तेतरकुटी क्षेत्रीय साहू समाज के प्रतिनिधियों ने हरि साहू से भेंट कर इस हेतु बधाई दी, और समाज के उत्थान में एकजुटता के साथ रचनात्मक कार्य करने की कामना की। चर्चा में जिलाध्यक्ष हरि साहू ने बताया कि आगामी सात जनवरी को साहू समाज की आराध्य माता राजिम की प्रदेश स्तरीय जयंती कार्यक्रम मनाया जायेगा, जिसमें बड़ी संख्या में बस्तर जिले से सामाजिक बंधु शामिल होंगे। वहीं शीघ्र ही समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। जिसमे उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। इसके साथ ही समाज के आगामी दिनों के कार्य योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान गणेश राम साहू, चंद्रकांत साहू, उमाशंकर साहू, जोहन साहू, विजय साहू, उत्तम साहू, भान बाई साहू, परमानन्द साहू, नीलमणी साहू, नीरज कुमार साहू आदि उपस्थित रहे।







