CrimeNational

घुसपैठियों के मसले पर पक्ष विपक्ष एकजुट, पांच हज़ार लोग ले रहे राज्य की योजनाओं का लाभ

Share

रायपुर। विधानसभा में आज ध्यानाकर्षण सूचना में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर, धरमजीत सिंह और भावना बाेहरा ने बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला उठाया। अजय चंद्राकर ने कहा, 5 हजार से ज्यादा घुसपैठिए राज्य में मौजूद हैं। आधार, राशन, पासपोर्ट बनाकर सरकारी योजना का लाभ ले रहे हैं। सरकारी सिस्टम में इनके मदद करने वाले मौजूद हैं। उन्होंने डिटेंशन सेंटर बनाने की मांग की।
धरमजीत सिंह ने रोहिंग्या मुसलमान को भी चिन्हांकित करने की मांग की । भावना बोहरा ने शिकायत के आधार पर जांच करने का मामला उठाया। उन्होंने कहा, दस्तावेजी आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र की जांच हो। विधायकों के सवालों का जवाब देते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कई जिलों में एफआईआर कर कार्रवाई की गई है। टोल फ्री नंबर जारी किया गया है । कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कार्रवाई का समर्थन किया । उन्होंने पाकिस्तान के घुसपैठियों पर कार्रवाई की मांग की । मंत्री ने कहा पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों को नागरिकता हासिल करने की छूट रहेगी । अजय चंद्राकर ने कहा, टीएस सिंहदेव ने पत्र लिखा था कि महामाया पहाड़ी पर कब्जा हो गया है । पश्चिम बंगाल तो बांग्लादेश बन ही गया है । समुचित कार्रवाई हो रही तो ये आ कैसे गए. 4 राज्य पार कर रोहिंग्य, बांग्लादेशी आ कैसे गए । इस सम्बन्ध में 19 प्रकरण दर्ज किया गया है । अब तक सारे घुसपैठिए बांग्लादेशी निकले हैं, रोहिंग्या नहीं है । रायपुर में कांग्रेसी पार्षद से बांग्लादेशी के डॉक्यूमेंट बनाए गए. जो भी ऐसा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. हर जिले में स्कैनिंग होगी. जो वोट बैंक बनाना चाहते हैं उसे खत्म किया जाएगा । बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का विरोध हो रहा है । ये किस तरह की सोच है ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button