ChhattisgarhCrime
ड्रग तस्करों की रिमांड बढ़ी

रायपुर। ड्रग्स मामले की जाँच अब सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो और नारकोटिक्स विभाग ने शुरू कर दी है। उन्होंने संयुक्त रूप से आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। कोर्ट ने आज मुख्य आरोपी लवजीत सिंह, सुवित श्रीवास्तव और सैफ चीला की रिमांड अवधि बढ़ाकर 11 अगस्त तक कर दी है। गौरतलब है कि रायपुर पुलिस ने 4 अगस्त को अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने टिकरापारा के कमल विहार के एक मकान में दबिश देकर पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई 1 करोड़ रुपये मूल्य की 412 ग्राम हेरोइन बरामद की थी और पंजाब के कुख्यात ड्रग सप्लायर लवजीत सिंह उर्फ बंटी सहित कुल 9 तस्करों को गिरफ्तार किया था।
