रहेजा ग्रुप द्वारा रायपुर में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

रायपुर। अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर रहेजा ग्रुप द्वारा 25 दिसंबर, 2025 को कचना स्थित क्लब निरवाना में ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय रहेजा के जन्मदिवस को सार्थक बनाने के उद्देश्य से एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह विशेष पहल शहर के जरूरतमंद और वंचित वर्ग के मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने और स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सहयोग को ध्यान में रखकर की गई।
इस शिविर में रहेजा ग्रुप के कर्मचारियों और एसोसिएट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई। ग्रुप के समस्त कर्मचारियों और पार्टनर्स ने एकजुट होकर इस अभियान को एक सफल मानवीय मिशन का रूप दिया, जिन्हें इस महादान के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मेडिकल एक्सपर्ट्स की देखरेख में सुरक्षा और स्वच्छता के कड़े मानकों का विशेष ध्यान रखा गया। इस सामूहिक प्रयास के माध्यम से बड़ी संख्या में रक्त यूनिट एकत्रित की गईं, जो रायपुर के विभिन्न अस्पतालों और ब्लड बैंकों में आपातकालीन चिकित्सा के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस पहल पर जानकारी देते हुए रहेजा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय रहेजा ने कहा: “आज के शिविर की सफलता एक संगठन के रूप में हमारी सामाजिक प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रतीक है। हमारा मुख्य लक्ष्य यह सुनिश्चित करना था कि समाज के सबसे कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के लिए रक्त की उपलब्धता बनी रहे। मुझे अपने एसोसिएट्स और कर्मचारियों पर गर्व है, जिन्होंने आज इस निस्वार्थ सेवा के माध्यम से हमारे समाज की मदद के लिए कदम आगे बढ़ाया।”
शिविर में एकत्रित रक्त को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों को सुपुर्द किया गया है। रहेजा ग्रुप ने भविष्य में भी इसी तरह के जनहितैषी कार्यों के माध्यम से समाज सेवा के अपने संकल्प को कार्यान्वित करते रहने की बात प्रमुखता से उजागर की।







