ChhattisgarhPoliticsRegion

नगर पंचायत जैजैपुर का अध्यक्ष होगा निर्दलीय

Share


जैजैपुर। जैजैपुर नगर पंचायत में इस बार ना कांग्रेस और ना भाजपा पर मतदाताओं ने विश्वास दिखाने के बजाए निर्दलियों पर विश्वास जताया है। सबसे अधिक चौकाने वाला परिणाम अध्यक्ष पद के लिए रहा जहां जनता ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को नकारते हुए निर्दलीय प्रत्याशी बलराम चन्द्रा (बल्लू गौटिया) को अध्यक्ष पद के लिए चुना। 15 सीटों पर हुए चुनाव में से 8 पर निर्दलीय, 6 पर भाजपा और एक सीट पर कांगे्रस प्रत्याशी जीते है। हालत को देखकर यह कहा जा सकता है कि इस बार जैजैपुर नगर पंचायत में निर्दलियों का वर्चस्व रहेगा। यदि कांगे्रस प्रत्याशी निर्दलियों का समर्थन कर देते है तो उनकी संख्या 8 से बढ़कर 9 हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर विपक्ष में बैठने वाली भाजपा भी गठजोड़ की राजनीति कर सकती है और निर्दलियों को अपने पार्टी में शामिल कर सकते है।
अध्यक्ष – श्री बलराम चन्द्रा (बल्लू गौटिया) (निर्दलीय)
पार्षद – वार्ड 1 – सुकदेव दिव्य – भाजपा
2 प्रभाकर चन्द्रा (निर्दलीय)
3 राजकुमार यादव (निर्दलीय)
4 राजा यादव (भाजपा)
5 मंजुला थवाईत (भाजपा)
6 कुमार चन्द्रा (निर्दलीय)
7 बसंत साहू (निर्दलीय)
8 दीपचंद अग्रवाल (निर्दलीय)
9 नरेंद्र प्रजापति (भाजपा)
10 झनकेश्वरी चन्द्रा (निर्दलीय)
11 सोनसाय देवांगन (भाजपा)
12 अमृत चन्द्रा (कांग्रेस)
13 दिगंबर साहू (भाजपा)
14 सूर्या चन्द्रा बाबा (निर्दलीय)
15 सुध राम सारथी (निर्दलीय)

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button