Chhattisgarh

लोको पायलट की सूझबूझ ने बचाई सैकड़ों जिंदगियां

Share

बिलासपुर। पोरबंदर-शालीमार हापा एक्सप्रेस एक बड़े हादसे से बच गई जब ट्रेन जयराम नगर से लटिया के बीच किमी 698/20ए- 698/18 ए के बीच पहुंची थी, तभी चालक की नजर इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों पर पड़ी, जो रेलडाली से सामान ढो रहे थे। उन्हें देखते हुए ट्रेन से सीटी बजाई गई, लेकिन कर्मचारी नहीं हटे और न ही रेलडाली हटाया। हादसे को भांपते हुए चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया और रेलडाली से टकराने के बाद ट्रेन खड़ी हुई। यदि ट्रेन खड़ी नहीं होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना में कर्मचारियों ने रेल डोली से कूदकर जान बचाई, लेकिन उन्होंने रेलडाली नहीं हटाई। यह घटना शुक्रवार शाम पांच बजे की है, जब ट्रेन डाउन लाइन पर हावड़ा की ओर जा रही थी। बिलासपुर से छूटने के बाद ट्रेन ने रफ्तार पकड़ी थी। इस घटना के बाद रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है और मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button