श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर में हनुमान के भजनों से गूंजेगा परिसर

00 मशहूर सिंगर श्रीकांत शर्मा एण्ड पार्टी देंगे प्रस्तुति
रायपुर। चौबे कालोनी स्थित श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव शनिवार 12 अप्रैल को उत्साह व उमंग के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम के संबंध में दीपक-नरेश केडिया ने बताया कि पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया जाएगा। सुबह से ही पूजा-अर्चना व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
संध्या 5 बजे मशहूर सिंगर श्रीकांत शर्मा एण्ड पार्टी द्वारा सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमें हनुमान जी की झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी। संध्या 8 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, आरती की जाएगी। साथ ही सभी के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर में विगत 3 वर्षों से प्रत्येक मंगलवार को संध्या 7.30 बजे से संगीतमय सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाता है जिसमें लगभग 600 लोग उपस्थित रहते है। पूरा परिसर जय श्री हनुमान, जय श्री राम के नारों से गूंजता है। हनुमान जन्मोत्सव चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था, हनुमान जी को कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक माना जाता है।
