पुलिस ने अपराधी को पकड़कर जनता के बीच निकाला जुलूस

मध्यप्रदेश में आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने की मुहिम जारी है, जिसके तहत उज्जैन की महाकाल थाना पुलिस ने क्षेत्र के कुख्यात आदतन आरोपी धर्मेंद्र योगी को गिरफ्तार करने के बाद महाकाल मंदिर क्षेत्र में सरेआम जुलूस निकाला, ताकि असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी जा सके। हाल ही में योगी पर एक फरियादी के साथ गंभीर मारपीट करने, चोट पहुंचाने और अवैध धन की मांग करने का आरोप लगा था, जिसके बाद पुलिस उसे घटनास्थल निरीक्षण के लिए ले गई और वहीं उसका जुलूस निकाला गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, धर्मेंद्र योगी के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और कई पुराने प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं। थाना प्रभारी गगन बादल के अनुसार, उज्जैन पुलिस आपराधिक गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शेगी नहीं और ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।







