Uncategorized

फ्लाइट में बम की सूचना देने वाला निकला आईबी का अफसर,रायपुर पुलिस फंसी

Share


रायपुर। मामला उल्टा पड़ता देख अब पुलिस के हाथ पैर फूलने लगे हैं। दरअसल पिछले दिनों रायपुर में,नागपुर-कोलकाता फ्लाइट में एक पैसेंजर ने चिल्लाया…बम है। फ्लाइट को रोककर तलाशी ली गई लेकिन कुछ भी नहीं मिला और फ्लाइट को आगे रवाना किया गया लेकिन पैसेंजर को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि वह पुलिस को बार-बार बताते रहा कि वह आईबी का अधिकारी है और जो सूचना उन्हे मिली उसी के आधार पर बम होने की बात उन्होने कही थी लेकिन पुलिस ने कुछ भी नहीं सुना सीधे गिरफ्तार कर लिया। अब जाकर जब पता चला कि फ्लाइट को बम से उड़ाने की खबर देने वाला अनिमेष मंडल आईबी का अधिकारी हैं और डिप्टी सेंट्रल इंटेलीजेंस के पद पर पदस्थ है। रायपुर पुलिस वालों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कैसे इतनी बड़ी चूक हो गई। अब गाज किस पर गिरेगी,महकमे में चर्चा सरगर्म हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button