ChhattisgarhCrimeRegion

रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ लाख रूपये वसूलने वाला गिरफ्तार

Share


जगदलपुर। थाना बोधघाट पुलिस ने ओडिशा निवासी अबरार खान को अपनी गर्लफ्रेंड जगदलपुर की युवती से फोन से सेक्सुअल बातचीत कर फिर उसकी रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख 56 हजार रूपये वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फेसबुक के जरिए दोनों की दोस्ती हुई थी। जिसके बाद उन्होंने अपना फोन नंबर शेयर किया। दोनों की बीच बातचीत होते-होते दोस्ती प्यार में बदल गई, वहीं दोनों मिलना-जुलना भी शुरू कर दिए थे। इसी बीच युवक ने अपनी प्रेमिका से सेक्सुअल बातचीत की और बिना बताए ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया। जिसके बाद उसे वायरल करने की लगातार धमकी देने लगा और पैसे की डिमांड की। वहीं अलग-अलग बार उससे करीब 1 लाख 56 हजार रुपए ऐंठ लिए। पीडि़ता ने जब पैसे देने से मना किया तो युवक ने उसे धमकाया कि यदि पैसे नहीं दिए तो सबसे पहले ऑडियो को उसके परिजनों को भेज देगा। जिसके बाद युवती बोधघाट पुलिस थाना पहुंची और उसने एफआईआर दर्ज करवा दी। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में आरोपी का ओडिशा के कोटपाड़ का लोकेशन मिलने पर बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने जवानों की टीम बनाई और उस टीम को युवक को पकडऩे के लिए ओडिशा के कोटपाड़ भेजा गया। जहां से युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर आरोपी के फोन में युवती से बातचीत का ऑडियो पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद थाना बोधघाट में कार्यवाही उपरांत आरोपी अबरार खान को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button