ChhattisgarhCrime

दुकान खोलते ही मालिक के उड़े होश, मिला शव

Share

तखतपुर। आज फिर एक चौकाने वाली खबर सामने आयी है, जरेली मुख्यमार्ग पर स्थित ट्रेडर्स की दुकान है, जहाँ युवक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है। जैसे ही दुकान मालिक ने दुकान खोला तभी उसके होश उड़ गए । दरअसल उसके दुकान में एक शव मिला। उसने पुलिस को तुरंत कॉल कर सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पूरा मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है जानकारी के अनुसार, जब ट्रेडर्स दुकान के मालिक ने सुबह शटर खोला तो भीतर सीढ़ी पर युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। मालिक ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम पहुंची और जांच में जुट गई। शव मिलने से इलाक में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान अर्जुन पात्रे के रूप में हुई है आशंका जताई जा रही है कि बीती रात मृतक दुकान का टीन फाड़कर अंदर दाखिल हुआ होगा। पुलिस इसे चोरी के इरादे से घुसपैठ की घटना मानकर जांच कर रही है। वहीं मृतक के परिजन हत्या का गंभीर आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button