नक्सलियों ने एक आत्मसमर्पित नक्सली की धारदार हथियार से हत्या कर दी

बीजापुर।जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र अंर्तगत एर्रापल्ली गांव में नक्सलियों ने एक आत्मसमर्पित नक्सली पुनेम बुदरा (28) पिता जोगा की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। पुनेम बुदरा ने वर्ष 2022 में सुकमा जिले में आत्मसमर्पण किया था। मई 2025 से वह अपने पैतृक गांव एर्रापल्ली में रह रहा था। शुक्रवार बीती रात 10 बजे दो नक्सली बुदरा के घर पहुंचे और धारदार हथियार से उस पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
पामेड़ थाने से पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है। आत्मसमर्पण करने वाले अधिकांश नक्सलियों को पुनर्वास केंद्रों में विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद कई आत्मसमर्पित नक्सली अपने गांवों में लौट रहे हैं। इस हत्या के बाद गांव में बसने वाले अन्य आत्मसमर्पित नक्सलियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। विदित हो कि बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 20 दिन में यह दूसरी हत्या कर दी है। नक्सलियों ने सड़क ठेकेदार का गला काटकर हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने पहले ठेकेदार के मुंशी का अपहरण किया था। जब ठेकेदार मुंशी को बचाने गया, तो उसे मार डाला। मारा गया ठेकेदार इम्तियाज अली उत्तर प्रदेश का रहना वाला था। वह काफी समय से नारायणपुर जिले के धौड़ाई इलाके में रह रहा था।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पामेड़ थाना इलाके में 26 दिसंबर को रात 10 बजे कुछ नकाबपोश लोग मृतक के घर में घुस आए। हमलावरों ने कुल्हाड़ी से वार कर ग्रामीण की हत्या कर दी। घटना की जानकारी के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मौके पर पुलिस बल को भी भेजा गया।







