ChhattisgarhRegion

खरतरगच्छ के राष्ट्रीय कैलेण्डर का विमोचन दादा गुरुदेव के दिव्य आशीर्वाद के साथ संपन्न

Share


रायपुर। खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणि प्रभ सूरीश्वर जी द्वारा प्रतिष्ठित श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी जैन दादाबाड़ी में लगातार 7 वर्षो से पूनम व अमावस की आराधना साधना का विधान अविरल भाव भक्ति से जारी है । सभी गुरुभक्तों के समर्पण से गुरु भक्ति के आगाज का ही प्रभाव है , की सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है इसी चमत्कारी प्रभाव से ही इस दादाबाड़ी को चमत्कारी जैन दादाबाड़ी कहा जाता है।
उपरोक्त उदगार ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद ने पूजा के विधान को प्रारंभ करते हुए कहा, इसी के साथ सबसे पहले नारियल , अक्षत समर्पण के साथ लाभार्थी परिवार ने संगीतमय बड़ी पूजा का प्रारंभ सुप्रसिद्ध भजन गायक वर्धमान चोपड़ा ने गुरु पार्टिख सूर तरु रूप सुगुरु दूजो तो नही का साथ किया । उपरोक्त जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने देते हुए बताया कि सर्वप्रथम अष्ठ प्रकारी पूजा के आठ विधान क्रमश: जल चंदन, पुष्प, धूप ,दीप , अक्षत, नैवेद्य ,फल,के साथ पूर्ण विधि विधान व संगीतमय चौपाइयों के साथ लाभार्थी परिवार ने संपन्न किया इसके पश्चात नवमी पूजा में वस्त्र समर्पण व दशम पूजा में मार्बल की कलात्मक छतरी में विराजित चारों दादागुरुदेव के सम्मुख चांदी कि छतरी को सौभाग्यवती महिलाओ ने सिर पर रखकर शंख ध्वनि , घंटानाद के साथ दो फेरी देकर इन भाव पुर्ण बोल धव्ज पूजन कर हरख भरी हरख भरी रे देवा हरख भरी के साथ सिखरोपुरी ध्वजा समर्पयामी के मंत्रो के साथ ध्वजा शिखर पर विराजित की गई , उपरोक्त अवसर पर खरतरगच्छ युवा परिषद द्वारा प्रकाशित कैलेंडर का विमोचन अध्यक्ष संतोष बैद , महासचिव महेन्द्र कोचर , ट्रस्टी नीलेश गोलछा व डॉ योगेश बंगानी की उपस्थिति में दादागुरुदेव के दिव्य आशीर्वाद से सम्पन्न हुआ । आज के भक्तिमय पूजा महोत्सव में दिप्ती बैद ने भी कैसे कैसे अवसर में गुरु राखी लाज हमारी मोको सबल भरोसा तेरा चंद्रसुरी पट्ट धारी के गुरु महिमा वर्णन के भजन से भक्ति रस में सभी को आकंठ डूबा दिया ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button