ऑपरेशन सिंदूर विषय पर नराकास भिलाई-दुर्ग स्तरीय स्व-रचित कविता प्रतियोगिता संपन्न

भिलाई। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग के तत्वावधान में ऑपरेशन सिंदूर विषय पर आयोजित स्व-रचित कविता लेखन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह तारा कॉम्प्लेक्स, भिलाई पावर हाउस स्थित यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के मंडल कार्यालय में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, मंडल कार्यालय भिलाई द्वारा किया गया था। इस समारोह के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) तथा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग के सचिव राजीव कुमार थे व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल कार्यालय दुर्ग की उप मंडल अभियंता (भारत संचार निगम लिमिटेड) सुश्री अनुराधा धनांक तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन-राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागीगण, नराकास के सदस्य संस्थानों के कार्मिक एवं यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार भिलाई इस्पात संयंत्र के उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) सुश्री अमृता गंगराड़े, द्वितीय पुरस्कार प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री अलंकार समद्दार तथा तृतीय पुरस्कार , व्याख्याता (शिक्षा विभाग) श्री केदारनाथ सोनबेर ने प्राप्त किया। वहीँ सांत्वना पुरस्कार भिलाई इस्पात संयंत्र के जूनियर इंजीनियर (एल.डी.सी.पी.) श्री किशोर कुमार नशीने, आई.आई.टी. भिलाई के प्रोजेक्ट असिस्टेंट, (आई.बी.आई.टी.एफ.) श्री दानवीर कौशिक तथा कस्टमर सर्विस एसोसिएट( बैंक ऑफ इंडिया- दुर्ग) श्री अंकित खोबरागड़े को प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की वरिष्ठ मंडल प्रबंधक सुश्री भावना चाँदवानी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए कहा कि राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार तथा ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्गÓ के सदस्य संस्थानों के कार्मिकों के मध्य समन्वय और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे राष्ट्रप्रेरक विषय पर बड़ी संख्या में प्राप्त प्रविष्टियाँ कार्मिकों की राष्ट्रप्रेम को प्रदर्शित करता हैं।







