नगर निगम ने 1017 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन किया जब्त, 30 हजार का अर्थदंड आरोपित

जगदलपुर । नगर निगम जगदलपुर द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन के उपयोग, भंडारण एवं विक्रय के विरुद्ध नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा के निर्देश पर नगर निगम के राजस्व विभाग एवं पर्यावरण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई। संयुक्त टीम द्वारा ज्योति प्लास्टिक प्रतिष्ठान में छापेमारी की गई, जहां से कुल एक हजार सत्रह किलोग्राम (1017 किग्रा) प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपये आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर दुकान संचालक विजय सिंह यादव के विरुद्ध नियमानुसार 30 हजार रुपये का अर्थदंड आरोपित किया गया तथा जब्त सामग्री को विधिवत कब्जे में लिया गया।
नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत की गई है। निगम द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रतिबंधित पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा। भविष्य में यदि कोई भी व्यापारी इस प्रकार के अवैध कारोबार में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध छापेमारी के साथ-साथ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई भी की जाएगी। नगर निगम जगदलपुर ने सभी व्यापारियों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि वे प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग, भंडारण एवं विक्रय न करें तथा पर्यावरण हितैषी विकल्पों को अपनाएं, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम नागरिकों से अपील की है कि ऐसे दुकानदार जो प्रतिबंधित पॉलीथिन का विक्रय कर रहे है उसकी जानकारी निगम को प्रदान करे ,उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा ।







