ChhattisgarhRegion

निगम आयुक्त ने किए ईई, एई, और डीई के तबादले

Share


रायपुर । पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने कल कर्बला तालाब सौंदर्याकरण कार्य में लापरवाही बरतने वाले संबंधित इंजीनियरों को हटाने के निर्देश दिए दिए थे। इसके बाद शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने ईई, एई और डीई के तबादले कर दिए है।
जारी आदेशानुसार जोन 3 कार्यपालन अभियंता (ईई) सुशील मोडेस्टस को जोन 7, जोन 7 प्रभारी ईई ईश्वर लाल टावरे को जोन 3 जोन 7 एई गोविंद साहेब बजारे को जोन 2, जोन 7 एई अरविंद राहुल को जोन 5, जोन 2 एई शत्रुधन देशलहरे को जोन 7. जोन 5 एई कमलेश मिथलेश को जोन 7, जोन 7 प्रभारी एई पुकेश साहू को जोन 6, जोन 7 डीई राजकमल घृतलहरे को जोन 6, जोन 6 डीई विक्रम सिंह ठाकुर को जोन 7, जोन 7 डीई श्रीमती कृति शर्मा को जोन 5, जोन 7 डीई विद्या देशलहरा को जोन 6, जोन 7 डीई राहुल थरानी को जोन 10, जोन 10 डीई सुरेन्द्र श्रीवास को जोन 7, जोन 5 डीई श्रीमती प्रेरणा अग्रवाल को जोन 7, जोन 6 डीई श्रीमती रचना संघवी को जोन 7 में पदस्थ किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button