ChhattisgarhCrime
बीच बचाव करने पहुंची सास को मारा मुक्का, मौत

रायपुर। माना थाने के ग्राम बिरौदा में देवपुरी निवासी दामाद वीरेंद्र कुरें ने 4 नवंबर की शाम पारिवारिक विवाद के दौरान अपनी सास राजबाई बांधे 65 पर हमला कर दिया। राज्योत्सव जाने को लेकर हुए झगड़े में जब राजबाई ने बीच-बचाव किया, तो आरोपी ने उनके सिर और चेहरे पर मुक्के मारे, जिससे वे बेहोश हो गईं। इलाज के दौरान 5 नवंबर को उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, और पुलिस ने 7 नवंबर को हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।







