MiscellaneousNational
मौसम विभाग ने कई जिलों में 10 मई तक भारी बारिश और तूफान की दी चेतावनी

रायपुर । यूपी में मौसम विभाग ने कई जिलों में 10 मई तक भारी बारिश और तूफान की संभावना जताई है। उन जिलों में प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, लखनऊ, कानपुर, आगरा और मेरठ शामिल हैं। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी प्रकार का नुकसान होता है, तो तुरंत अनुग्रह राशि वितरित की जाए।
सीएम योगी ने अधिकारियों को आदेश दिया कि वे फसल नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वे करें और रिपोर्ट सरकार को भेजें, ताकि इस पर आगे की कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही, उन्होंने जलभराव की स्थिति में प्राथमिकता से जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए।
