ChhattisgarhCrimeRegion
विक्षिप्त ने अपने गले को चाकू से काटा, मेकॉज में उपचार जारी

जगदलपुर। बस्तर जिले के परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम राजुर निवासी सीताराम बघेल जो पेशे से खेती किसानी का काम करता था, कुछ दिनों से उसकी दिमागी हालात ठीक नहीं होने के कारण वह घर में ही रहता था। उसने आज शनिवार सुबह अपने गले को चाकू से काट लिया। घर में कोई नही होने के कारण घायल सीताराम बघेल घर में ही पड़ा रहा। बाद में घर पहुंचे परिजनों ने उसे लहूलुहान हालत में देखकर उपचार के लिए मेकॉज लेकर पहुंचे, जहा उसका उपचार चल रहा है।
