महापौर लोगों को समझा रही अवैध कब्जो से होने वाली समस्या
दुर्ग। शहर सरकार बदलते ही अवैध कब्जों पर कार्रवाई कर रही है। राज्य सरकार से नगरोत्थान योजना के तहत राशि स्वीकृत होने से निर्माण कार्यो में तेजी लाई जा रही है। महापौर अलका बाघमार और दुर्ग निगम कमिश्नर स्वयं नगरोत्थान क्षेत्र में प्रस्तावित विकास कार्यों के लिए स्वीकृत स्थल का निरीक्षण किया है। इस दौरान निर्माण कार्यों में बाधा उत्पन्न करने वाले कब्जों को हटाने के साथ निर्माण स्थल के साफ-सफाई के निर्देश दिए, साथ ही महापौर ने स्थानीय नागरिकों से भी बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं और समस्याओं को जाना।
महापौर ने आयुक्त सुमित अग्रवाल के साथ शहीद चौक से निरीक्षण की शुरुआत की। इसके बाद अग्रसेन चौक, धमधा रोड, आदित्य चौक होते हुए दीपक नगर एरिया भी पहुंची। नागरिकों की समस्याओं की जानकारी लेने के बाद कहा कि जनहित में स्वीकृत नगरोत्थान योजना को जल्द शुरू किया जाना आवश्यक है, जिससे क्षेत्रवासियों को लाभ मिल सके।
गौरतलब है कि नगरोत्थान योजना के तहत पटरीपार सिकोला नाला निर्माण, जीई रोड (साइंस कॉलेज) से स्टेशन रोड तक सड़क निर्माण, स्टेशन रोड से शहीद चौक तक फोरलेन सड़क, राजेन्द्र पार्क चौक से आईएमए चौक तक फोरलेन व चौड़ीकरण, सेंट्रल लाइब्रेरी निर्माण कार्य, धमधा अंडरब्रिज से अग्रसेन चौक तक फोरलेन सड़क का निर्माण शामिल हैं।
महापौर ने शहीद चौक, ओवरब्रिज लाइन अग्रसेन चौक एवं स्टेशन रोड निर्माण कार्यों में बाध अतिक्रमण हटाने के अधिकारियो को निर्देश दिए।
