ChhattisgarhMiscellaneous

जन्म के कुछ देर बाद नर हाथी ने तोड़ा दम, पढ़े पूरी खबर

Share

कोरबा। क्षेत्र के वनमंडल अंतर्गत पसरखेत रेंज के बगधरी डांड जंगल में दो दिन पहले जन्मे एक नवजात नर हाथी की मौत हो गई। वन विभाग के मुताबिक , शावक अत्यंत कमजोर अवस्था में पैदा हुआ था और जन्म के तुरंत बाद से ही उसे निमोनिया हो गया था, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई और अंततः उसकी सांसें थम गईं।
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक की मां के आक्रामक व्यवहार के कारण समय रहते कोई चिकित्सकीय सहायता नहीं दी जा सकी। वहीं, क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और ठंड ने शिशु हाथी की हालत और बिगाड़ दी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button