ChhattisgarhCrimeRegion

स्टॉक मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देने वाला मुख्य सरगना गुजरात से गिरफ्तार

Share


बिलासपुर। सोशल मीडिया पर विज्ञापन के जरिए लोगों को स्टॉक मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के मुख्य सरगना चिरागजी ठाकोर को बिलासपुर रेंज साइबर थाना ने पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। उसने निवेश करने का झांसा देकर 42 लाख रुपये की ठगी की थी। फरार चल रहे दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर विज्ञापन के जरिए लोगों को स्टॉक मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देता था। इसके लिए फर्जी सिम कार्ड और बैंक खातों का इस्तेमाल किया जाता था। आरोपियों ने “प्रीमियम बल्क डेटा” वेबसाइट से डेटा खरीदकर लोगों को निशाना बनाया। धरमजयगढ़ के व्यवसायी आनंद अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत की थी उससे करीब 42 लाख रुपये की ठगी शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का झांसा देकर की गई है। मामले की जांच के दौरान साइबर थाना टीम ने तकनीकी जानकारी और बैंक खातों की पड़ताल कर आरोपी की पहचान की। इसके बाद निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व में टीम गुजरात पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से पांच दिनों की मेहनत के बाद मुख्य आरोपी चिरागजी ठाकोर (21) महेसाणा, गुजरात निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वे “प्रीमियम बल्क डेटा” कंपनी से शेयर ट्रेडिंग करने वालों के मोबाइल नंबर खरीदते थे। इन नंबरों को तीन श्रेणियों में बांटा गया था- नए ट्रेडर्स के नंबर 10 रुपये प्रति नंबर, सक्रिय ट्रेडर्स के नंबर 5 रुपये प्रति नंबर तथा लंबे समय से ट्रेडिंग कर रहे लोगों के नंबर 1 रुपये प्रति नंबर। इन नंबरों पर कॉल कर लोगों को मुनाफा कमाने का झांसा देकर उनके बैंक खातों में पैसा जमा करवाया जाता था। ठगी की रकम को फर्जी बैंक खातों और सिम कार्ड के जरिए निकाल लिया जाता था। मामले के अन्य दो आरोपी मीतुल और गजेंद्र की तलाश जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button