Madhya Pradesh

सागर के बीना क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों पर कानून का शिकंजा, कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई होगी

Share

सागर जिले के बीना नगर पालिका क्षेत्र में अवैध कॉलोनी निर्माण और प्लॉट बेचने के मामले में कॉलोनाइजरों पर कानून की कार्रवाई (FIR) की तलवार लटक रही है। अपना नगर कॉलोनी सहित 70 से अधिक अवैध कॉलोनियों की पहचान की गई है, जिनमें शासन से वैध अनुमति लिए बिना निर्माण और बिक्री की गई। जांच में यह भी सामने आया कि इन कॉलोनियों के निवासियों को सड़क, नाली, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। नगर पालिका अधिकारियों ने सर्वे और नोटिस जारी करने के बाद पाया कि कॉलोनाइजरों के पास आवश्यक दस्तावेज पूर्ण नहीं हैं। नगर पालिका अधिकारी आर.के. कौरव के अनुसार जांच पूरी हो चुकी है और प्रतिवेदन जल्द कलेक्टर को सौंपा जाएगा, जिसके बाद कॉलोनाइजरों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button