ChhattisgarhRegion
कटघोरा के राजा का हुआ आगमन, हुआ भव्य और ऐतिहासिक स्वागत

कटघोरा। प्रदेश में बड़ी धूमधाम से चल रही गणेश उत्सव तैयारियों के बीच कटघोरा में बीती रात ‘कटघोरा के राजा’ का भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया। ‘कटघोरा के राजा’ के स्वागत के दौरान उत्सव का माहौल बन गया था। ‘कटघोरा के राजा’ की शोभायात्रा की शुरुआत कासनिया से हुई, और यह मुख्य मार्ग से गुजरते हुए नगर में प्रवेश किया. इस शोभायात्रा का केंद्र बिंदु 21 फीट ऊंची राजा की विशाल प्रतिमा रही, जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी। नगर में इस भव्य आगमन का स्वागत रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया। शोभायात्रा में हनुमान जी की झांकी, शंखनाथ गोंदिया से आए प्रसिद्ध भवानी ढोल पाठक और दुर्गा के गौरी कृपा के कार्यक्रमों ने उत्सव को चार चांद लगा दिए।
