दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल में जैन संवेदना ट्रस्ट ने बीपी शुगर टेस्टिंग इक्यूपमेंट किया प्रदान

रायपुर। जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर, विजय चोपड़ा व चन्द्रेश शाह ने छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित प्री प्रायमरी विशेष स्कूल में दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन करने मुलाकात की। दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल में 54 बच्चे जीवन में आगे बढऩे प्रयासरत हैं। बच्चों के पालक उन्हें प्रतिदिन लेकर आते हैं , स्कूल में दिव्यांगों की विशेष शिक्षकों द्वारा ट्रेनिंग होती हैं।
बाल कल्याण परिषद के महासचिव चन्द्रेश शाह ने बताया कि दिव्यांगों में विशेष ईश्वरीय शक्ति होती है , शरीर व मस्तिष्क में कुछ कमी होती है तो कुछ विशेष शक्ति भी होती है। 13 वर्षीय काव्यांश कुर्रे से आप कोई भी दिनांक बोलिये वह आपको उसका वार तुरंत बता देगा , कौन सी डेट में कौन सा दिन होगा इसका तुरंत जवाब सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं। जैन संवेदना ट्रस्ट की ओर से इन बच्चों की जांच के लिए बी पी शुगर टेस्टिंग मशीन स्कूल को प्रदान की गई। इस अवसर पर महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बच्चों के पालकों की सराहना की क्योंकि दिव्यांग बच्चे पालकों की मेहनत लगन धैर्य से ही जीवन में विकास कर सकते हैं। और समाज की मुख्यधारा में जुड़ सकते हैं। जैन संवेदना ट्रस्ट द्वारा मूक पशु पक्षियों की सेवा , मानव सेवा के अंतर्गत श्रवण यन्त्र , कृत्रिम हाथ , कैलिपर्स , वैशाखी , बी पी नापने की मशीन , शुगर टेस्टिंग मशीन का नि:शुल्क वितरण तथा मानव कल्याण में साधर्मिक भाई बहनों के स्वावलंबी जीवन , व्यवसायिक उत्थान व विवाह योजना पर लगातार कार्य किये जाते हैं। जिन बच्चों बुजुर्गों को कम सुनाई देता है वे आडिय़ोमैट्री जांच करवा कर महेन्द्र कोचर 9301056004 व विजय चोपड़ा 9301739494 से सम्पर्क कर सकते हैं।







