ChhattisgarhPolitics
सदन में गूंजा पीएम आवास योजना का मुद्दा, डिप्टी सीएम के जवाब पर कांग्रेसियो ने किया हंगामा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में पीएम आवास का मुद्दा गूंजा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने पीएम आवास योजना का मुद्दा जोरो से उठाया। इस पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के जवाब के बाद कांग्रेस विधायक क्रोधित हो गए। जिसके बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष महंत ने पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत प्रगति की स्थिति पर सवाल किया कि भुगतानके बाद आवास पूर्ण माना जाता है, या बिना शौचालय बनाए ही आवास पूरा मान लिया जाता है? जिस पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि 3 किस्त के बाद लेंटल लेवल का किस्त जाता है, जो 90 दिन बाद भुगतान भी कर दिया जाता है और कार्य अंतिम में माना जाता है। किसको कितना देना है, यह पुरानी सरकार की बात थी। वर्तमान में विष्णु देव साय की सरकार है, उसमें पूरा दिया जा चुका है।
