Chhattisgarh

पैरा परिवहन का मामला सदन में उठा, मंत्री अग्रवाल ने कहा – जांच कराएंगे

Share

रायपुर : वर्ष 2019 से 30 सितंबर 2023 तक पैरादान और परिवहन के साथ गोबर खरीदी की च प्रश्न जांसंदर्भ समिति से कराने की घोषणा, राज्य सरकार ने सदन में की घोषणा, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और लता उसेंडी के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की घोषणा

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पैरादन और पैरा के परिवहन का मामला सदन में प्रश्नकाल के दौरान उठाया.

पूछा- गोधन न्याय योजना के तहत पैरा परिवहन किया जा सकता है क्या?

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- गोधन न्याय योजना से अनुदान दिया जाता है इसके लिए, 14वें-15वें वित्त से भी पैरा परिवहन के लिए राशि दी जाती है

अजय चंद्राकर ने कहा- पैरा ढुलाई के लिए सेस से भी राशि दी गई है. इसकी जांच करवाएंगे क्या?

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- पूर्व मंत्री इसमें भ्रष्टाचार की बात कह रहे हैं. इसलिए इस मामले की वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराएंगे

अजय चंद्राकर ने कहा- 53 करोड़ रुपये कागज में खर्च हुए हैं, जबकि पैरादान हुआ ही नहीं. विधानसभा की समिति से जांच होनी चाहिए

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की घोषणा-

विधानसभा की प्रश्न संदर्भ समिति से जांच होगी…..

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button