शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्य सामग्री वितरण में गड़बड़ी का मामला उठा
रायपुर। विधायक बघेल लखेश्वर ने बस्तर में ऐसी कितनी राशन दुकानें हैं जहां दुकान प्रभारियों ने उन्हें आवश्यकता से कम मात्रा में खाद्यान्न सामग्री प्राप्त होने की शिकायत/जानकारी दी? और राशन दुकानों द्वारा कम मात्रा में सामग्री प्रदाय करने अथवा सामग्री दिये ही नहीं जाने की शिकायतें प्राप्त हुई? का मामला विधानसभा में उठाया।
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि बस्तर जिले में वर्ष 2024-25 में अप्रैल से नवंबर 2024 तक उचित मूल्य दुकानों में आवश्यकता से कम मात्रा में खाद्यान्न भण्डारण होने के कारण विकासखण्ड जगदलपुर में 231 उचित मूल्य दुकान, बस्तर में 232 उचित मूल्य दुकान, बकावण्ड में 131 उचित मूल्य दुकान, बास्तानार में 84 उचित मूल्य दुकान् दरभा में 112 उचित मूल्य दुकान, तोकापाल में 96 उचित मूल्य दुकान, लोहण्डीगुड़ा में 93 उचित मूल्य दुकान द्वारा अतिरिक्त आबंटन की मांग की गयी। उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न सामग्री के अतिरिक्त आबंटन हेतु प्राप्त आवेदन के आधार पर संबंधित माह में अतिरिक्त आबंटन जारी कर उचित मूल्य दुकानों में भण्डारण कराया गया। माह नवंबर 2024 में 100 उचित मूल्य दुकानों में चना का अतिरिक्त आबंटन जारी किया गया था, जिसके विरूद्ध 13 उचित मूल्य दुकानों में अतिरिक्त आबंटन का भण्डारण कराया गया, प्रदाय केन्द्रों में चना उपलब्ध नहीं होने के कारण 87 उचित मूल्य दुकानों में चना का भण्डारण शेष है।