मासूम को 7 महीने बाद घर लौटाया, सागर पुलिस की बड़ी कामयाबी

मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना से अपहृत मासूम को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। पुलिस की सतर्कता से एक मां को उसका 3 साल का खोया हुआ मासूम बच्चा 7 महीने बाद वापस मिल गया है। बच्चे को मां-बाप के सुपुर्द कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार नए बस स्टैंड के सामने क्रिकेट मैदान के बाहर झोपड़ी बनाकर रहने वाले संजय बर्मन का 3 साल का मासूम बच्चा 14 मई 2025 को अचानक गायब हो गया था। संजय कबाड़ बीनने का काम करते हैं। अज्ञात व्यक्ति बच्चे को उठाकर ले गया। परेशान माता-पिता ने हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मां का रो-रोकर बुरा हाल था, मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी नितेश पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी अनूप सिंह यादव की टीम ने आसपास के क्षेत्र के कबाड़ियों से पूछताछ की और हर संभव कोशिश की। आखिरकार मेहनत रंग लाई। करीब 7 महीने बाद आरोपी मासूम को उसके घर के बाहर ही छोड़कर फरार हो गया। देर रात प्राथमिक कार्रवाई के बाद सब इंस्पेक्टर कमल सिंह ने मासूम को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है।







