Madhya Pradesh

खैर लकड़ी की बढ़ती मांग बनी तस्करी की वजह, शहडोल वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

Share

शहडोल वन विभाग ने खैर और सागौन लकड़ी की अवैध तस्करी में लिप्त नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। देशभर में खैर लकड़ी की बढ़ती मांग ने इसे तस्करी का नया हॉटस्पॉट बना दिया है, जिसके तहत वन विभाग ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापामार अभियान चलाया। वन परिक्षेत्र बुढ़ार के ग्राम बुगरा में राम प्रवेश यादव के बाड़ी परिसर से 104 नग सागौन लकड़ी (3.109 घनमीटर) बरामद की गई। इसके अलावा ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के कोलमी वार्ड में अशोक कुमार अवस्थी के निवास से सागौन लकड़ी के छिलन, बोरे, लकड़ी के टुकड़े और चेन-सॉ मशीन जब्त की गई, जबकि ग्राम पटदई में सुनील अवस्थी के ढाबा परिसर से 130 नग सागौन लकड़ी (2.079 घनमीटर) बरामद हुई। इन तीनों स्थानों पर लगभग 5 से 6 घनमीटर खैर और सागौन लकड़ी जब्त की गई। DFO श्रद्धा पेंद्रे ने बताया कि खैर लकड़ी की मांग इतनी बढ़ गई है कि इसके छिलके और जड़ों की भी अवैध तस्करी की जा रही है। वन विभाग ने जंगल संपदा की सुरक्षा के लिए मास्टर स्ट्रोक रणनीति अपनाई है और आने वाले दिनों में तस्करी के पूरे नेटवर्क पर और भी सख्त कार्रवाई करने का संकेत दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button