ChhattisgarhRegion

धान खरीदी केन्द्र में कम धान मिलने पर प्रभारी समिति प्रबंधक निलंबित

Share


जगदलपुर। बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस के निर्देशानुसार तहसीलदार बस्तर द्वारा विगत दिनों धान खरीदी केंद्र रेटावण्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, साथ ही उक्त धान खरीदी केन्द्र में भौतिक सत्यापन के दौरान उपार्जित धान के लगभग 50 बोरे का रेण्डम जांच सहित तौल करवाया गया, जिसमें 20 प्रतिशत धान से भरे बारदाने में निर्धारित वजन से कम धान पाया गया। तहसीलदार बस्तर के प्रतिवेदन के आधार पर उक्त लापरवाही बरतने के कारण सम्बंधित समिति प्रबंधक की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उपायुक्त सहकारिता संस्थाएं द्वारा प्रभारी समिति प्रबंधक रेटावण्ड को नोटिस जारी किया गया। वहीं प्राधिकृत अधिकारी द्वारा उक्त संस्था के प्रभारी समिति प्रबंधक गौतम तिवारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए सम्बंधित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button