प्रख्यात राजनंदगांव में विसर्जन झांकी आज निकलेगी
देशभर में विसर्जन झांकी को लेकर प्रख्यात राजनंदगांव में इस वर्ष भी अनंत चतुर्दशी के अवसर पर मंगलवार रात को धूमधाम से विसर्जन झांकी निकाली जाएगी। तीन दर्जन से अधिक मनमोहक झांकिया इस बार समितियों द्वारा निकाली जा रही है। सभी भक्तों से अनुरोध है कि बढ़ी संख्या में झांकी का आनंद लेने पहुचें ।
संस्कारधानी की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी धूमधाम से विसर्जन के अवसर पर झांकिया निकाली जाएगी। सभी गणेश समितियों ने यह निर्णय लिया है की पुलिस प्रशासन के सहयोग से तय रूट पर झांकिया निकालेंगे।
सभी गणेश समितियों ने साउंड यूनियन का अंतिम समय तक साथ दिया और उनके समर्थन में लगातार अपनी आवाज भी उठाई, लेकिन अब जब समितियों का सहयोग करने की बात आई तो साउंड यूनियन पीछे हट रहा है। यदि झांकी निकालने में डीजे संघ समितियों का साथ नहीं देते है तो ऐसे में सभी समितियों ने यह निर्णय लिया है कि भविष्य में भी पॉवरज़ोन, ऋषि डीजे और आरवीएस डीजे का बॉयकॉट करना है।