National

अमरनाथ की पवित्र यात्रा की हुई शुरुआत

Share

Amarnath Yatra : जम्मू-कश्मीर में बाबा अमरनाथ की पवित्र यात्रा आज यानी 29 जून से शुरू हो गई है. बाबा बर्फानी के भक्तों का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है. आषाढ़ पूर्णिमा से शुरु होने वाली इस यात्रा के लिए लाखों भक्त पूरे साल इंतजार करते हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि बाबा बर्फानी भक्तों को कितने समय तक दर्शन देते हैं? चलिए हम बताते हैं. दरअसल, आषाढ़ पूर्णिमा से शुरू होने वाले बाबा बर्फानी के दर्शन श्रावण पूर्णिमा तक चलते हैं. इस दौरान दो महीनों तक बाबा बर्फानी भक्तों को दर्शन देते हैं.

बता दें कि, अमरनाथ गुफा में पहले बर्फ की एक छोटी आकृति बनती है, जो लगातार 15 दिन तक थोड़ी-थोड़ी बढ़ती जाती है. इसके बाद 15 दिन में इस शिवलिंग की ऊंचाई 2 गज से ज्यादा हो जाती है. फिर जैसे-जैसे चंद्रमा का आकार घटता जाता है तो शिवलिंग भी घटने लगता है और चांद जब लुप्त हो जाता है तो शिवलिंग भी अंतर्ध्यान हो जाता है.

अमरनाथ की गुफा तक जाने के दो रास्ते हैं. एक रास्ता पहलगाम की ओर जाता है तो दूसरा रास्ता सोनमर्ग होते हुए बालटाल की ओर से जाता है. कहा जाता है कि 15वीं शताब्दी में एक मुसलमान गड़रिये ने इस गुफा को खोजा था. उस गड़रिये का नाम बूटा मलिक था.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button