Madhya Pradesh
हाईकोर्ट ने DGP और तीन थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया, जाने क्यों ?

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के इंदौर खंडपीठ ने प्रदेश के डीजीपी सहित विजय नगर, राजेंद्र नगर और लसुड़िया थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई थाना सीमा क्षेत्र के विवाद और जीरो पर एफआईआर दर्ज न करने के मामले में याचिका के आधार पर हुई है। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि थाना सीमा विवाद के कारण फरियादी को एक थाने से दूसरे थाने भटकाया जाता रहा और उनकी शिकायत पर रिपोर्ट नहीं लिखी गई। हाईकोर्ट ने याचिका की सुनवाई के बाद संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।







