ChhattisgarhCrimeRegion

ज्वेलर संचालक पर निगरानीशुदा बदमाश के गुर्गो ने कनपटी पर तानी बंदूक

Share

रायपुर। एकता चौक स्थित महाकालेश्वर ज्वेलर्स के संचालक मुकेश सोनी को जिलाबदर रह चुके निगरानीशुदा बदमाश यासीन अली ईरानी के गुर्गों ने 5 फरवरी को उसके दुकान में प्रवेश कर उसकी कनपटी पर बदूंक रख कर उसे धमकाते हुए उधारी में सोने की दो अंगूठियां बनाने का दबाव डाल रहा था कि उसी समय एक महिला ग्राहक आ गई और उसकी जान बाल बाल बची। लेकिन धमकी के 8 दिन बाद से वह दुकान बंद कर खौफ में जी रहा है। लेकिन थाना पुलिस उसकी मूल शिकायत दर्ज करने की बजाए कारोबारी से ही सबूत देने कह रही है।
महाकालेश्वर ज्वेलर्स के संचालक मुकेश सोनी ने सोने की अंगूठी बनाने के लिए उससे 75 प्रतिशत पैसा एडवांस मांगा था। यासीन लगातार उस पर दबाब डालता रहा, मना करने पर 5 फरवरी को दो युवक उसकी दुकान में पहुंचे और अंदर आकर उसकी कनपटी पर माउजर तान दी और पूछा की कहां गोली मारें, इस बीच दोनों ने यासीन को फोन भी किया, लेकिन तभी दुकान में एक महिला ग्राहक आ गई और दोनों दुकान से निकल गए। जिसका सीसीटीवी फूटेज भी है। कारोबारी का कहना है की पुलिस ने शिकायत से पिस्टल वाली घटना दर्ज नहीं की और मामूली धारा पर दोनों युवकों पर अपराध दर्ज किया है। जबकि यासीन का नाम एफआईआर में नहीं लिखा गया।
थाना प्रभारी का कहना है की मामले में दो आरोपी फरार हैं। दोनों के पकड़े जाने पर आगे की कार्रवाई होगी। दुकान के बाहर की सड़क का फूटेज मिला है, जिसमें पिस्टल की पुष्टि नहीं हो रही है। हालाकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button