Madhya Pradesh
फरवरी में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों की सुनवाई का समय निर्धारित

मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रदेश कार्यालय ने फरवरी महीने के लिए मंत्रियों का बैठने का रोस्टर जारी कर दिया है। इसके अनुसार फरवरी में कुल 20 दिन मंत्रियों की ड्यूटी कार्यालय में लगेगी, जिसमें वे कार्यकर्ताओं की सुनवाई करेंगे। इस दौरान मंत्रियों के साथ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे और वे सुनवाई में सहयोग करेंगे। सोमवार से शुक्रवार दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक हर दिन अलग-अलग मंत्रियों की ड्यूटी रहेगी, ताकि कार्यालय में आने वाले कार्यकर्ताओं की समस्याओं और शिकायतों का निराकरण किया जा सके।







