पूर्व सरकार के मुखिया ने अपने मंत्री के कहने के बाद भी पीएम आवास नही दिए और गरीब को घर न देना एक पाप था – चौहान

00 जिन्होंने सरकार में रहते छत्तीसगढ़ को बरबाद किया, उनकी चुनौती जनता ने पहले की समाप्त कर दी
रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिन्होंने सरकार में रहते छत्तीसगढ़ को बरबाद किया, उनकी चुनौती जनता ने पहले की समाप्त कर दी क्योंकि मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन चला था तो पूर्व सरकार के मुखिया ने अपने मंत्री के कहने के बाद भी पीएम आवास नहीं दिए। प्रधानमंत्री मोदी आवास के लिए राशि भेजते रहे लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने हितग्राहियों को योजना का लाभ नहीं दिया। तब भाजपा विपक्ष में थी और वचन दिया था, सरकार बनती है तो आवास देंगे। हमारे प्रधानमंत्री ने पीएम आवास योजना की राशि भेजी लेकिन वो राशि राज्य सरकार ने खर्च नहीं की और इसका परिणाम ये हुआ कि लाखों पात्र हितग्राही लाभ से वंचित रह गए और गरीब को घर न देना एक पाप था।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि जनता से किया वचन भाजपा की डबल इंजन सरकारों ने निभाया और पहली बार 8 लाख आवास दिए, सीएम और डिप्टी सीएम ने और आवास मांगा तो 3.30 लाख आवास दिए। आज मुझे खुशी है कि आवास प्लस की सूची में 3.76 लाख बचे थे जिन्हें मकान नहीं मिला था, तो आज वह सभी को आवास दे रहे हैं। इसका एक प्रमाण पत्र आज अंबिकापुर के कार्यक्रम में सीएम साय को दूंगा। इसके बाद 2018 की सूची का कोई भी हितग्राही शेष नहीं बचेगा। चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ को देने भारत सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने बताया कि पहली बार सीएम आए थे तो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और नक्सलवाद को छोड़ चुके लोगों के लिए आवास मांगा, हमने उसे भी दिया। आवास के लिए अब और नया सर्वे हो रहा है, वेरिफिकेशन करके आगे भी आवास दिए जायेंगे।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस के सवालों पर बोले कि जिन्होंने सरकार में रहते छत्तीसगढ़ को बरबाद किया, उनकी चुनौती जनता ने पहले की समाप्त कर दी है। सारा देश गर्वित और गौरवान्वित हैं। पाकिस्तान का कोई हिस्सा हमारे लक्ष्य से दूर नहीं था।
