ChhattisgarhCrime

आदतन अपराधी ने जमानत मिलने पर निकाली जुलूस, फिर सीखचों में

Share

रायगढ़। रायगढ़ में एक आदतन अपराधी को जमानत मिलने पर जुलूस निकालने के कारण फिरसे जेल भेज दिया गया । कोतवाली क्षेत्र के आदतन अपराधी दुर्गेश महंत जमानत पर रिहा होते ही जुलूस निकाला। इसका वीडियो वायरल होते ही रायगढ़ पुलिस ने तत्काल उसे दोबारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

21 वर्षीय दुर्गेश महंत, पिता चतुरदास महंत, निवासी कोतरा रोड मारपीट के मामले में जेल में बंद था। उसे जमानत पर रिहा किया गया था। रिहाई के बाद उसने अपने साथियों के साथ खुलेआम जुलूस निकाला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इससे पीड़ित परिवार और आम नागरिकों में आक्रोश था । इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हुई तब कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। साइबर सेल और थाना स्टाफ की मदद से आरोपी दुर्गेश को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। उसने जुलूस निकालने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 145/2025 के तहत BNSS की धारा 170, 126 और 135(3) के तहत मामला दर्ज कर उसे एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुनः जिला जेल रायगढ़ भेज दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button