ChhattisgarhRegion
राज्यपाल 28 व 29 अप्रैल को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रवास पर, प्रशासनिक अधिकारियों की लेंगे बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका आगामी 28 एवं 29 अप्रैल को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे 28 अप्रैल को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर जल संचयन, पौधारोपण, जैविक खेती, स्वच्छता सहित लोक हित एवं जन कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आज कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारियों की बैठक ली और बैठक में चर्चा हेतु तय एजेंडा के अनुसार विभागवार तैयारी समय पूर्व सुनिश्चित करने निर्देश दिए। बैठक में वन मंडल अधिकारी श्री रौनक गोयल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेंद्र प्रसाद वैद्य, अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
