ChhattisgarhPoliticsRegion

200 यूनिट तक हाफ के नाम पर जनता कों छल रही हैं साय सरकार – आप

Share


रायपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार आरोप लगाते हुए कहा 200 यूनिट तक हाफ बिल जनता कों गुमराह करने का षड़यंत्र हैं सरकार ने 200 यूनिट तक हाफ बिल किया है यह निर्णय जनता कों राहत के नाम पे धोखा हैं पहले की दर 400 यूनिट पर हाफ कों बीजेपी सरकार ने कम कर 100 यूनिट कर दिया और फिर अपना षड्यंत्रकरी नीतियों के तहत 200 यूनिट तक हाफ कर दिया बीजेपी की यह नीति स्पष्ट करती हैं की यह जनता विरोधी और जनता कों गुमराह करने मे हर पेतरा आजमायेगी और धोखा देने के लिए किसी भी हद तक गिरने कों तैयार हैं प्रदेश में जनता का बिजली दर वृद्धि से सरकार के खिलाफ रोष से एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन से घबराकर आनन फानन में सरकार ने यह फैसला लिया है। जो ऊंट के मुँह मे जीरे के समान हैं उन्होंने कहा सरकार को आम जनता के उपयोग को देखते हुए कम से कम 300 यूनिट तक की बिजली पूरी तरह फ्री करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि पंजाब में आम आदमी सरकार द्वारा 300 यूनिट फ्री दी जाती है जिससे वहां की जनता बिजली के मामले में सुखी और संतुष्ट है। छत्तीसगढ़ में जब जुलाई से बिजली दर वृद्धि की घोषणा की गई थी तब आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश में 3 जुलाई 2025 और 4 नवम्बर 2025 को बढ़ी हुई बिजली दरों पर सरकार को ज्ञापन देकर हर जिला मुख्यालय में विशाल धरना प्रदर्शन किया था। आम आदमी पार्टी बिजली दर के खिलाफ इस आंदोलन को आगे भी जारी रखेगी और सरकार से मांग करती है कि छत्तीसगढ़ में भी 300 यूनिट बिजली फ्री होना चाहिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button