
मुंबई। राजधानी में ड्रग्स अवैध व्यापार करने वाले विशेष आरोपी कुब्बावाला मुस्तफा को दुबई से प्रत्यर्पित कर हिंदुस्तान भेजा गया है और वह बहुत समय से फ़रार हो गया था और विदेश में रहकर ड्रग्स अवैध व्यापार कर रहा था मुंबई के कुर्ला पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर नंबर 67/2024 में सिंथेटिक ड्रग फैक्ट्री चलाने के मामले में वह फ़रार हो चल रहा था। इसके पीछे केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), मुंबई पुलिस और इंटरपोल लगी हुई थी। सीबीआई और इंटरपोल के संयुक्त अभियान के जरिए उसे यूएई में दबोचा गया और फिर आज मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतारा गया। मुंबई पुलिस की एक चार सदस्यीय टीम को मुस्तफा को लाने के लिए भेजा गया था ।
