CrimeNationalUncategorized
गैंगरैप कर बनाया लड़की का अश्लील वीडियो, रिश्तेदारों ने नहीं मानी हार

बेतिया।दरिंदो ने एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया है। इतना ही नहीं उन्होंने लड़की का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश भी की है। वहीं घटना को गांव की पंचायत ने छिपाने की पूरी कोशिश हुई। सरपंच के साथ कई लोगों ने ‘पंचायत’ कर इस हादसे को रफा-दफा करने की साजिश रची और बाकायदा इसके लिए कागज भी तैयार कर लिया गया। हालांकि पीड़िता के रिश्तेदारों ने हार नहीं मानी और इंसाफ की गुहार लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए मझौलिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बेतिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुख्य टीम गठित की गई। इस टीम ने मुख्य आरोपी राजाबाबु आलम संगलित तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।
