ChhattisgarhMiscellaneous

जर्जर सड़क और बस की मांग छात्राओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Share

बलौदाबाजार-भाटापारा। सीमेंट संयंत्र में लगे भारी भरकम ट्रकों की आवाजाही से सडकों की हालत जर्जर हो गई है। इसके कारण सडकों पर गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों और खराब सड़क से गुजर कर बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं। इस समस्या को लेकर सकलोर गांव की दर्जनों स्कूली छात्राएं आज कलेक्टर कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर सकलोर से हिरमी तक की सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की।
उन्होंने बताया कि हिरमी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र उनके गांव को गोद ग्राम घोषित कर चुका है, लेकिन इसके बावजूद कंपनी द्वारा गांव या बच्चों के लिए कोई बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। सबसे बड़ी समस्या सड़क की है, जो पूरी तरह टूट चुकी है। हर दिन स्कूल आना-जाना खतरे से खाली नहीं होता। बच्चों ने कंपनी या जिला प्रशासन से स्कूली बच्चों के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। ताकि उन्हें सुरक्षित और समय पर स्कूल पहुंचाया जा सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button