Chhattisgarh
पूर्व मुख्यमंत्री ने अमरकंटक में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की समृद्धि की प्रार्थना की

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साल के अंतिम दिन अमरकंटक पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की। वे जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के दौरे पर थे, जहां उन्होंने कांग्रेस जिलाअध्यक्ष के शपथ ग्रहण में भी हिस्सा लिया। भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मां नर्मदा से प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। उन्होंने लिखा कि अमरकंटक के निर्मल जल से कंकर-कंकर को भी शंकर बनाने वाली जीवनदायिनी मां नर्मदा के पवित्र दर्शन कर, बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।







