ChhattisgarhCrime
नर्सरी के लिए सर्वे करने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला, डिप्टी रेंजर और महिला वन कर्मी घायल

कोरबा। नर्सरी के लिए जमीन का सर्वे करने आई वन विभाग की टीम पर बाप बेटे ने मिलकर हमला कर दिया। इस हमले में डिप्टी रेंजर प्रमोद कुमार निर्गुण और महिला वनकर्मी उर्मिला मार्को घायल हो गईं।
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आछिमार गांव की है। फोटू लाल और बाबू लाल ने सर्वे के लिए पहुंचे डिप्टी रेंजर और महिला कर्मी पर हमला कर दिया। महिला कर्मी को धमकाकर उन्हें जान बचाकर भागने मजबूर कर दिया।
वन विभाग ने इस मामले में सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कोरबा रेंजर मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि मारपीट करने वाले बाप-बेटे पहले भी जमीन को अपना बताकर विवाद कर चुके हैं और इसकी शिकायत पुलिस से पहले भी की जा चुकी थी।
पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
