ChhattisgarhRegion

वृक्ष कटाई पर उठे सवालों पर वन विभाग ने दी स्पष्ट जानकारी

Share

गरियाबंद। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-130 सी पर गरियाबंद-मजरकटा-केशोडार डोंगरीगांव मार्ग के शहरी क्षेत्र में फोर-लेन सड़क चौड़ीकरण का कार्य सुचारू रूप से जारी है। निर्माण कार्य के दौरान सड़क के दोनों ओर स्थित वृक्षों की कटाई को लेकर उठे कुछ सवालों पर वन विभाग ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि सम्पूर्ण प्रक्रिया नियमों और अनुमतियों के दायरे में संपन्न की जा रही है। वनमण्डलाधिकारी श्री शशिगानंदन ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गरियाबंद द्वारा कुल 307 वृक्षों की कटाई की विधिवत अनुमति प्रदान की गई है। मार्किंग के बाद कटाई कार्य प्रारंभ किया गया। कार्य के दौरान कुछ समीपवर्ती वृक्षों को तकनीकी कारणों एवं सुरक्षा दृष्टि से क्षति पहुंचने की आशंका उत्पन्न होने पर उन्हें भी हटाना आवश्यक हो गया। यह कदम केवल जनसुरक्षा और निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी विशेष व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का कोई उद्देश्य नहीं था। सड़क चौड़ीकरण परियोजना जनहित और यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है, और वृक्ष कटाई की संपूर्ण प्रक्रिया नियमानुकूल व पारदर्शी तरीके से संपन्न है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button