ChhattisgarhRegion

परिवहन विभाग के उड़नदस्ता ने निर्धारित लक्ष्य से दोगुना से अधिक 52.19 लाख का राजस्व वसूला

Share


जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य का टैक्स बिना दिए दूसरे राज्यों सीमावर्ती राज्यों ओडिशा, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र एवं तेलंगाना की वाहनों की वाहनें बैखौफ चल रही हैं । इस पर परिवहन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी की टीम बस्तर संभाग में वाहनों की जांच में माह अप्रैल में 1525 वाहनों से 52 लाख 19 हजार 866 रूपए का जुर्माना वसूल किया है। इसमें से 1430 वाहनों से 19 लाख 89 हजार रूपए का समझौता शुल्क वसूला गया। वहीं 60 वाहनों से बकाया टैक्स 24 लाख 65 हजार 560 रूपए, एवं 33 ई-चालान से 7 लाख 65 हजार 300 रूपए का भुगतान शासन के खाते में करवाया है। ओव्हरलोड 2 वाहनों पर कार्रवाई कर 66 हजार रूपए जुर्माना किया गया। मिली जानकारी के अनुसार उड़नदस्ता प्रभारी को हर महीने 20 लाख रूपए का राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन माह अप्रैल 2025 में बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के उड़नदस्ता की टीम ने निर्धारित लक्ष्य से दोगुना से अधिक यानि 52.19 लाख का राजस्व वसूल किया है। परिवहन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी एवं निरीक्षक अनिल घरदे ने बताया कि परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक एवं मालिक पर लगातार कार्रवाही जारी है, परिवहन नियमों का उल्लंघन बरदाश्त नहीं किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button