नदी के बहाव का इस्तेमाल सागौन की तस्करी के लिए

गरियाबंद। उदंती-सीता अभयारण्य में वन विभाग ने ओडिशा के सागौन तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। तस्कर दी के बहाव का फायदा उठाकर सागौन की तस्करी कर रहे थे। वन विभाग की टीम ने रणनीति बनाकर तस्करों को पकड़ने की कोशिश की और नदी में बहते हुए सागौन के लठ्ठों को बरामद कर लिया।
तस्कर चार-चार लठ्ठों को जोड़कर नदी में बहाते थे ताकि वे बहाव के साथ ओडिशा सीमा तक पहुंच जाएं।
वन विभाग की टीम ने नदी में छलांग लगाकर सागौन के लठ्ठों को बरामद कर लिया।
तस्करों की पहचान की जा रही है और प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सभी आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं।
वन विभाग ने पिछले दो वर्षों में ओडिशा के तस्करों के खिलाफ 20 से अधिक सफल ऑपरेशन चलाए हैं और 80 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
लाखों रुपए की कीमती लकड़ी जब्त की गई है और 50 से ज्यादा वन्यजीव तस्करों पर भी कार्रवाई हुई है।
अभयारण्य प्रशासन ने तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए सीमावर्ती इलाकों में सघन निगरानी बढ़ाई है और नदी मार्ग की नियमित मॉनिटरिंग जारी रहेगी।

